तीन सवारी में चालान हुआ तो सरेआम फूंक दी बाइक…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने तीन सवारी में चालान किया तो एक युवक ने सरेआम अपनी बाइक फूंक डाली। इस घटना पुलिस हक्‍का-बक्‍का रह गई। पुलिस का दावा है कि युवक ने अपनी पत्‍नी से नाराजगी में बाइक को आग लगाई है।

घटना, लखीमपुर खीरी के राजापुर चौराहे की है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पर दो अन्‍य लोगों को बिठाकर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका और तीन सवारी में चालान कर दिया। इससे नाराज युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी।