यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने तीन सवारी में चालान किया तो एक युवक ने सरेआम अपनी बाइक फूंक डाली। इस घटना पुलिस हक्का-बक्का रह गई। पुलिस का दावा है कि युवक ने अपनी पत्नी से नाराजगी में बाइक को आग लगाई है।
घटना, लखीमपुर खीरी के राजापुर चौराहे की है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पर दो अन्य लोगों को बिठाकर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका और तीन सवारी में चालान कर दिया। इससे नाराज युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी।
ब्रेकिंग न्यूज़#लखीमपुर_खीरी
अभी-अभी लखीमपुर खीरी में राजापुर चौराहे पर चालान से तंग आ गए एक शख्स ने अपनी गाड़ी में आग लगा दी बताया जा रहा है कि उस श्क्स के सारे कागज सही थे उसके बाद भी उसको रोक कर परेशान करने लगे गुस्साए व्यक्ति ने बीच चौराहे पर खड़ी कर अपनी bike me आग लगा दी pic.twitter.com/0CHLuKUV6p— GNC NEWS INDIA (@GNC_NEWS_INDIA) September 20, 2022