Maharashtra News: अगर आज चुनाव हुआ तो महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी-शिंदे सरकार

राजनीति

मुंबई: महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में एक बात बार-बार कही जा रही है. हाल में हुए विधानसभा उप चुनावों, विधान परिषद के चुनाव और स्थानीय निकायों के चुनावों के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि अगर 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी, ठाकरे गुट) इकट्ठे होकर चुनाव लड़ती है और बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन के हर उम्मीदवार के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार खड़े करती है तो शिंदे-फडणवीस सरकार की हार तय है. लेकिन एक चुनावी सर्वे से जो खुलासा हुआ है, वो चौंकाने वाला है.

इस चुनावी सर्वे के मुताबिक अगर आज की तारीख में महाराष्ट्र में चुनाव करवा दिए जाएं तो फिर एक बार बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 165 से 185 सीटें मिलने की संभावना है. दूसरी तरफ ठाकरे गुट, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी को 88 से 118 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 2 से 5 सीटों पर जीत की संभावना जताई गई है l