बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है. चालान के लिए नहीं बल्कि अपनी जान के लिए. हेलमेट ने कई लोगों की जिंदगी बचाई है. फिर भी कई लोग होते हैं जो बिना हेलमेट के फर्राटे से बाइक ले जाकर सड़क पर धर्राटे काटते हैं. एक शख्स ऐसे ही लोगों को जागरूक करने का काम करता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक शख्स हेलमेट पहनकर एक्सप्रेसवे पर कार चला रहा है.
https://twitter.com/TweetAbhishekA/status/1635923056160829440
एक बाइक वाला बिना हेलमेट के उससे आगे चला जाता है. वो अपनी कार की स्पीड बढ़ाता है और फिर बिना हेलमेट बाइक चला रहे लड़के को रोककर हेलमेट पहनाता है. उसे समझाता है कि बिना हेलमेट बाइक मत चलाओ चाहे कितनी ही जल्दी क्यों ना हो. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम राघवेंद्र सिंह है. बिहार के रहने वाले राघवेंद्र को ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है. राघवेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया. बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा. अंत में उसे पकड़ ही लिया.’ पहले आप भी एक वीडियो देखिए…
इस वीडियो की लोग तारीफ कर रहे हैं और राघवेंद्र की मुहिम की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं. आम लोगों के अलावा मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी रिप्लाई किया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि चिंता व्यक्त करने का ये सबसे संवेदनशील तरीका है.’