बिलासपुर : खनिज विभाग के साथ ही अब पुलिस ने भी खनिज माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू कर दिया है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थानेदारों ने रेत के अवैध उत्खनन व ट्रांसपोर्टिंग करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जिले के अलग-अलग थानों की टीम ने अवैध रेत परिवहन कर रहे 13 वाहनों को जब्त किया है।
जिले में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने सभी थानेदारों को खनिज माफियाओं पर ऑपरेशन प्रहार चलाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी पाइंट लगाकर रेत लेकर जा रहे वाहनों की धरपकड़ की। इन वाहनों को जब्त कर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।