धनबाद में अवैध खनन ने ली जान, दो लोगों की मौत, 10-12 हुए लापता

राष्ट्रीय

झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ लाख दावे करे लेकिन अवैध कोयला खनन जारी है और इसी वजह से हो रही घटनाओं में कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

ताजा मामला ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग का है जहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दस-बारह लोगों के दबे होने की आशंका है.

फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पास के तालाब में गोफ (गड्डे जैसी आकृति) बनाया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और इसके लिए स्थानीय प्रबंधन और नेताओं को जिम्मेदार बताया है. वहां के स्थानीय नागरिक प्रदीप बाउरी ने कहा कि इस इलाके में अवैध माइनिंग हो रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने कि आशंका है. वहीं एक अन्य स्थानीय शख्स ने कहा, आए दिन घटना होती रहती है लेकिन न तो जिला प्रशासन इसके लिए कुछ करता है और ना ही कंपनी इस पर ध्यान देती है.

वहीं लोगों के नीचे फंसे होने की सूचना के बाद धनबाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.