ओडिशा पुलिस ने बलांगीर और पड़ोसी जिलों में कफ सिरप की अवैध खरीद, परिवहन और बिक्री में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। बलांगीर के एसपी नितिन कुशलकर ने बताया कि पुलिस ने 35 कफ सिरप माफियाओं को गिरफ्तार किया है। 35 लाख रुपये की कीमत की कफ सिरप की बोतलों को बरामद किया गया है।
एसपी नितिन कुशलकर ने कहा, पुलिस ने एक आपूर्ति कंपनी के बैंक खाते में दो करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक महिंद्रा एक्सयूवी वाहन, दो महिंद्रा पिक-अप वैन, एक टाटा एसीई वाहन, दो मोटरसाइकिल 17 मोबाइल फोन, सोने के गहने और अन्य सामान बरामद किए।
उधर, ओडिशा के कंधमाल जिले में सोमवार को एक पुलिस कांस्टेबल का शव सरकारी आवास से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 42 वर्षीय श्रीनिवास घाटला टिकाबली पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनका शव थाना परिसर में उनके आवास में लटका हुआ पाया गया। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस कांस्टेबल के परिवार ने आरोप लगाया कि श्रीनिवास नौकरी के दबाव के कारण तनाव में थे।