श्रीलंका का मददगार बना अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, देने जा रहा 33.7 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद

अंतरराष्ट्रीय

आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के साथ 48 महीने की विस्तारित कोष सुविधा के तहत पहली समीक्षा पूरी कर ली है। इससे नकदी संकट से जूझ रहे देश को व्यापक आर्थिक व ऋण स्थिरता बहाल करने के लिए करीब 33.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता दी जाएगी।

श्रीलंका के वरिष्ठ मिशन प्रमुख पीटर ब्रेउर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर जारी करने की पहली समीक्षा को समाप्त करने के लिए चीन के साथ ऋण पुनर्गठन का कार्य अत्यंत गोपनीय आधार पर किया गया। श्रीलंका ने अपने कुल ऋण का 52 प्रतिशत हिस्सा चीन को देना है।

IMF ने मंगलवार देर रात समीक्षा पूरी की और द्वीप राष्ट्र को 33.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दूसरी किश्त जारी करने की मंजूरी दे दी। इससे 4 साल की सुविधा में संवितरण मूल्य 67 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया