उत्तर प्रदेश के अमेठी में सौतेली मां ने अपने बच्चे की चाहत में 4 साल मासूम बच्चे की बलि चढ़ा दी। पुलिस ने सौतेली मां, उसके माता-पिता व एक बलि दिलाने वाले ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त गमछा, तंत्र-मंत्र में प्रयुक्त सामान व एक बाइक बरामद किया है। रेसी गांव निवासी जितेन्द्र प्रजापति का चार वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र रविवार की रात घर के सामने आयोजित शादी कार्यक्रम से लापता हो गया था। सोमवार की सुबह उसका शव घर से चार सौ मीटर दूर तालाब किनारे नाली में पड़ा मिला था। बच्चे के शव पर कई स्थानों पर जलाए जाने के निशान थे। वहीं 20 कदम दूर अगरबत्ती का पैकेट, माचिस व मिट्टी का बनाया खिलौना मिला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो ऐसे तथ्य सामने आए जो मानवता को शर्मसार करने वाले थे। बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे प्रभारी निरीक्षक जामो विवेक सिंह ने जांच से प्रकाश में आए अभियुक्तों रेनू पत्नी जितेन्द्र प्रजापति निवासी रेसी, रेनू के पिता मंगरू प्रजापति व उनकी पत्नी प्रेमा देवी निवासी नाथूपुर मुसाफिरखाना व ओझा दयाराम यादव निवासी सरैया मजरे पूरे विसैनी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को बंधवा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर घटना स्थल के पास झाड़ियों से बच्चे की हत्या में प्रयुक्त गमछा, नींबू, जायफल आदि तंत्र-मंत्र का सामान बरामद कर लिया।
