VIP काफिला को रास्ता देने के चक्कर में, पलट गई ई-रिक्शा…विडियो वायरल

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से सवारियों से भरा ई-रिक्शा पलटने का मामला सामने आया है. इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. लेकिन सड़कों की खराब स्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं. लेकिन इस समस्या को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी आंख बंद की हुई है.

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस रास्ते से बड़े अधिकारियों का काफिला गुजर रहा था. बावजूद इसके किसी ने कोई संवेदना नहीं दिखाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना सोमवार की दोपहर की है. पुलिस एस्कॉर्ट सायरन बजाती हुई निकल रही थी. रास्ता बेहद खराब था सवारियों से भरे ई रिक्शा चालक ने सड़के से हटने की कोशिश की और पानी में रिक्शा समेत गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस हादसे में ई रिक्शा में सवाल एक महिला व बच्चे सहित कई अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने रिक्शा और सवारियों को उठाया. बरसात की वजह से इन गड्ढों में पानी भर गया है. इसकी वजह से ई रिक्शा चालक को गड्ढों की गहराई का अनुमान नहीं हो पाया.