बिलासपुर में नशे में खुली डिक्की में बैठकर युवकों का हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार…देंखे विडियो

क्षेत्रीय

बिलासपुर में शराब के नशे में कार की खुली डिक्की में बैठकर हंगामा मचाने वाले आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात युवक अपनी कार को मोबाइल बार बनाकर घूम-घूमकर शराब पी रहे थे और उत्पात मचा रहे थे। पुलिस ने इन युवकों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया। युवकों की मस्ती का VIDEO भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सभी युवक कार में शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास लेकर घूम-घूमकर शराब पी रहे थे। हुल्लड़ करते हुए बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे थे। इस दौरान किसी ने युवकों की इस हरकत को देख लिया और वीडियो भी बना लिया। इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की गई। फिर टीआई परिवेश तिवारी ने पेट्रोलिंग टीम भेजकर कार का पीछा कराया और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. विडियो…