रायपुर में 16 थानों के प्रभारी बदले गए, आदेश जारी…देंखे लिस्ट

क्षेत्रीय

रायपुर में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में तबादला किया गया है। यहां 16 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। तो वहीं रायपुर के इन अलग-अलग थानों में तैनात 9 TI को दूसरे जिलों में भेजा गया है। जिसमें सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर को राजेंद्र नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक पासवान को पंडरी से विधानसभा थाने भेजा गया है।

योगिता बाली खापड़े का बलौदाबाजार ट्रांसफर।

शिव नारायण सिंह आरंग थाना प्रभारी बनाए गए।