रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़क पर आज कुछ युवकों ने बेहद शर्मनाक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। SC-ST वर्ग के युवाओं ने पूरी तरह से निर्वस्त्र होकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की है। विधानसभा रोड में कपड़े उतारकर विधानसभा की ओर दौड़ते हुए युवा नजर आए ये सभी युवा फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में विधासनभा घेराव कर रहे थे। करीब दर्जनभर युवक पूरी तरह नग्न अवस्था में विधानसभा घेराव करने जा रहे थे। मुख्य सड़क पर इस तरह के पद्रर्शन ने वहां से गुजरने वाले लोगों का सिर शर्म से झुका दिया। नग्न अवस्था में विधानसभा की ओर बढ़ रहे इन युवकों को रास्ते में मौजूद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
