मेरठ में दिनदहाड़े दादी–पोती लूटपाट की कोशिश, दादी को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई लड़की…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

इस समय उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक बेटी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. इस बेटी एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि महिलाओं और लड़कियों को अबला और कमजोर समझने वाले भारी भूल कर रहे हैं.

दरअसल, ये छात्रा अपनी दादी के कानों के कुंडल बचाने के लिए अकेली ही दो लुटेरों से भिड़ गई. दोनों बदमाश इसकी दादी के कानों से कुंडल छीन कर भाग रहे थे लेकिन उन्होंने लड़की को कमजोर समझ कर गलती कर दी. इस बहादुर लड़की ने दोनों बदमाशों को बाइक समेत गिरा दिया.

भले ही बदमाश कुंडल लेकर भागने में सफल रहे लेकिन लड़की की बहादुरी ने उस जैसी बहुत सी लड़कियों का हौसला बढ़ाया. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के छह घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. दोनों के पैरों में गोली लगी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम को मेरठ जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ले के रहने वाले वरुण अग्रवाल की मां संतोषी देवी अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने संतोषी देवी पर हमला कर दिया और उनके कानों से सोने के कुंडल छीन कर भागने लगे.