इस समय उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक बेटी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. इस बेटी एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि महिलाओं और लड़कियों को अबला और कमजोर समझने वाले भारी भूल कर रहे हैं.
दरअसल, ये छात्रा अपनी दादी के कानों के कुंडल बचाने के लिए अकेली ही दो लुटेरों से भिड़ गई. दोनों बदमाश इसकी दादी के कानों से कुंडल छीन कर भाग रहे थे लेकिन उन्होंने लड़की को कमजोर समझ कर गलती कर दी. इस बहादुर लड़की ने दोनों बदमाशों को बाइक समेत गिरा दिया.
मेरठ में दिनदहाड़े दादी–पोती से जब लुटेरों ने लूटपाट की कोशिश की तो महिलाओं ने हिम्मत दिखाकर लुटेरों को पकड़ लिया। ये बहादुर महिलाएं उनसे भिड़ गई।
हालाँकि ये लुटेरे यहां से बचकर भाग गए पर आगे पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। pic.twitter.com/ajEuvxf5Ud
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 11, 2022
भले ही बदमाश कुंडल लेकर भागने में सफल रहे लेकिन लड़की की बहादुरी ने उस जैसी बहुत सी लड़कियों का हौसला बढ़ाया. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के छह घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. दोनों के पैरों में गोली लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम को मेरठ जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ले के रहने वाले वरुण अग्रवाल की मां संतोषी देवी अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने संतोषी देवी पर हमला कर दिया और उनके कानों से सोने के कुंडल छीन कर भागने लगे.