अमरोहा में पेट्रोल पंप पर टैंक फुल करने के बाद बुलेट को पेट्रोल से नहलाने और मेडगार्ड पर दोस्त को बिठाकर रील बनाने के वीडियो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बुलेट को भी सीज कर दिया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है। वीडियो हसनपुर का है।
दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले दो वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में युवक बुलेट को पेट्रोल पंप पर खड़ी कर पहले तो उसका टैंक फुल करता है। जैसे ही टैंक फुल होता है तो युवक पेट्रोल का नॉजिल टैंक से निकालकर बुलेट को पेट्रोल से ही नहलाना शुरू कर देता है। इसके बाद वहां सेल्समैन आता है और हंसते हुए यह सारा मंजर देखता है। उसके बाद युवक गाड़ी लेकर वहां से चला जाता है।
रील बनाने के चक्कर में युवक ने बुलट को पंप पर पेट्रोल से नहलाया, युवक गिरफ़्तार
◆ वीडियो UP के अमरोहा का है
Uttar Pradesh | #UttarPradesh | #Reels | Amroha | #Amroha pic.twitter.com/CesmGUgPJo
— News24 (@news24tvchannel) July 29, 2023
इसके साथ इसी बुलेट सवार का एक और वीडियो सामने आता है जिसमें वो स्टंट करता हुआ रील बनाता है। वीडियो में वह बुलेट के अगले पहिये के मेडगार्ड पर अपने दोस्त को बिठाकर बुलेट को दौड़ाता नजर आ रहा है। ये वीडियो 22 सेकेंड का है। जो संभल-हसनपुर मार्ग का बताया जा रहा है। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
इसके साथ इसी बुलेट सवार का एक और वीडियो सामने आता है जिसमें वो स्टंट करता हुआ रील बनाता है। वीडियो में वह बुलेट के अगले पहिये के मेडगार्ड पर अपने दोस्त को बिठाकर बुलेट को दौड़ाता नजर आ रहा है। ये वीडियो 22 सेकेंड का है। जो संभल-हसनपुर मार्ग का बताया जा रहा है। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।