पाकिस्तान के इस्लामाबाद की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से टेस्ट पेपर में ऐसा सवाल पूछा गया कि देखकर उनके होश उड़ गए. दरअसल, छात्रों से अंग्रेजी के टेस्ट पेपर में एक पैसेज देते हुए बहन और भाई के बीच रोमांटिक संबंधों पर सवाल पूछा गया था. क्लास में मौजूद टीचर ने सभी छात्रों से खासतौर पर इस सवाल पर अपनी टिप्पणी देने के लिए भी कहा. मामला तूल पकड़ने के बाद शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया गया है. साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है, जिससे वह भविष्य में किसी संस्थान में अपनी सेवाएं न दे सके.
हालांकि, यह मामला ताजा नहीं बल्कि दिसंबर 2022 का है, लेकिन हाल ही में जब किसी सोशल मीडिया पर एग्जाम पेपर शेयर किया तो यह और ज्यादा तूल पकड़ गया. सोशल मीडिया पर लोग जमकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई नेताओं ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद के बीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में 6 दिसंबर को अंग्रेजी के शिक्षक ने अचानक एक क्विज टेस्ट का आयोजन किया. टेस्ट पेपर में दिए एक पैसेज में फ्रेंच भाई-बहन के बारे में बताया गया, जो गर्मियों की छुट्टी मनाते समय एक दूसरे के करीब आ गए थे. इस पैसेज को लेकर सवाल पूछा गया कि ”आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या दोनों के बीच संबंध होना ठीक है?”
Shame on you @cuissbc Your pathetic university should be sealed & the perverted teachers should be kicked out. whoever asked this question should be behind bars. How dare you ask this filthy question? #COMSATS #comsatsuniversity pic.twitter.com/Wb3kvOHew2
— Mishi khan (@mishilicious) February 20, 2023
इस तरह का सवाल छात्रों के लिए वाकई चौंकाने वाला था. टेस्ट तो पूरा हो गया लेकिन इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन तक जरूर पहुंचा दी गई. जांच के बाद पांच जनवरी को उस शिक्षक को हटा दिया गया और उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, जिससे वह किसी और भी संस्थान में अपनी सेवाएं न दे पाए.
यूनिवर्सिटी का बयान
यूनिवर्सिटी के एडिशनल रजिस्ट्रार नवीद खान ने बताया कि जांच में शिक्षक पर आरोप साबित होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. नवीद खान के अनुसार, शिक्षक ने जांच के दौरान अपने बचाव में कहा कि यह पैसेज उसने जल्दबाजी में कॉपी पेस्ट किया था. कम समय होने की वजह से वह उसे ठीक से पढ़ भी नहीं पाया.
वहीं साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की ओर से भी यूनिवर्सिटी को इस मामले में तलब किया गया. जिसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बात कही गई. हालांकि, यूनिवर्सिटी की कार्रवाई के बावजूद अब मामला तूल पकड़ चुका है. सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तानी संसद तक यह मामला उठाया गया है.
पाकिस्तानी सांसद मुश्ताक अहमद खान ने संसद में शिक्षक की नियुक्ति करने वाले की जांच की भी मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी से पूछताछ करते हुए जांच शुरू करनी चाहिए. मुश्ताक अहमद खान ने आगे कहा कि यह मामला हमारे धर्म और मूल्यों पर हमला है. वहीं इमरान खान की पीटीआई के सांसद जराक तैमूर ने भी जांच की मांग की है.