झारखंड के धनबाद में एक युवक पिता बना. पत्नी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद परिवार ने मां-बेटी का बहुत ही खास तरीके से स्वागत किया. युवक ने अपनी कार फूलों से सजवाया और उसी में पत्नी और अपनी नन्ही सी बेटी को घर लेकर आया.
दरअसल, धनबाद के पुटकी में अशोक कुमार की पत्नी प्रिया ने बेटी को जन्म दिया. इससे पूरे परिवार में खुशी छा गई. बच्ची के स्वागत में घर में जोरदार तैयारियां की गईं. बेटी होने की खुशी में पिता ने पूरे अस्पताल में मिठाई बांटी. इसके बाद पत्नी और बेटी को घर लाने के लिए भी खास इंतजाम किए. अशोक ने अपनी कार को कलरफुल फूलों और बैलून से सजवाया और गाजे-बाजे के साथ अस्पताल से पत्नी और बेटी को लेकर घर आया.
नवजात बच्ची के पिता अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें पहले से एक बेटा है. पत्नी की इच्छा थी कि उन्हें बेटी पैदा हो. जैसे ही बेटी जन्मी तो पत्नी ने कहा घर में लक्ष्मी आई है. इसे धूमधाम से घर लेकर जाएंगे. इसके बाद ये तैयारी की गई, पूरा परिवार बहुत खुश है.
ऐसा नजारा देख डॉक्टरों ने जताई खुशी
डॉक्टर यूएस प्रसाद ने कहा कि मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. घरवालों की इच्छानुसार उन्हें बेटी पैदा हुई है. इस वजह से उसके पिता अशोक ने पूरे अस्पताल में लोगों को मिठाई बांटी. ये देख हमें बहुत खुशी हुई. साथ ही डॉक्टरों ने बच्ची के माता-पिता सहित पूरे परिवार को बधाई दी.