उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी ने युवक को गिराकर लात-घूंसों से पीटा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया. वीडियो सामने आने के बाद कवि नगर थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिसर्मी के सस्पेंड कर दिया गया. अफसरों का कहना है कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम की है. वायरल वीडियो में शख्स के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा सिपाही रिंकू राजोरा इसी थाने में तैनात है. वायरल वीडियो गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में करपुरीपुरम इलाके का 14 अगस्त का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी जमीन पर गिराकर एक व्यक्ति को पीट रहा है.
घटना का ये वीडियो जब वायरल हुआ तो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी रिंकू राजोरा के खिलाफ कवि नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले एसीपी?
कविनगर एसीपी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है. इस मामले के संबंध में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पुलिसकर्मी को निलंबित कर उसके विरुद्ध जांच के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.