आरा में लोजपा रामबिलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को एक इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन करने पहुंचे. उनके कार्यक्रम में नाश्ते की लूट मच गई. अब नाश्ता लूटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबकि इस इस वायरल हो रहे वीडियो की चर्चा फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर खूब हो रही है.
वायरल वीडियो पिछले बुधवार को आरा के कोइलवर प्रखंड का बताया जा रहा है. कोइलवर बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन करने लोजपा (रा) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आये हुए थे. इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मॉल संचालक के मेहमान और चिराग पासवान के समर्थक भी पहुंचे हुए थे.
इसी बीच देखा गया कि एक तरफ चिराग पासवान कार्यक्रम का उद्घाटन और भाषण दे रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ आए हुए अतिथियों को नाश्ता वितरण किया जा रहा था. फिर क्या था, नाश्ते का बॉक्स आया नहीं कि हजारों की संख्या में मौजूद समर्थक चाहे बच्चे हों, बूढ़े हों या युवा, सभी टूट पड़े. उन सभी के बीच नाश्ता लूटने की होड़-सी मच गई
जैसे-तैसे कार्यक्रम को समाप्त किया गया और चिराग पासवान को वापस पटना भेज दिया गया. लेकिन इस बीच मौके पर मौजूद कुछ पत्रकार और आम लोगों ने नाश्ते की लूट का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी दिया गया.
चिराग पासवान के कार्यक्रम में नाश्ते की लूट हो रही थी और दूसरी तरफ चिराग पासवान मीडिया को बता रहे थे कि इस इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ के मद्देनजर किया जा रहा है. जिसमें उद्यमियों को प्रोत्साहित करना हम सबका कर्तव्य है l
चिराग पासवान के कार्यक्रम में मची नाश्ते की लूट
◆ आरा के कोईलवर में एक मॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे चिराग #Arrah #ViralVideo #Bihar #ChiragPaswan #BiharNews | Chirag Paswan pic.twitter.com/na01rduDFJ
— News24 (@news24tvchannel) September 1, 2023