बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड जारी, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

राष्ट्रीय

दिल्ली और मुंबई के बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड जारी है. मंगलवार सुबह को आयकर की तरफ से कंपनी के दोनों दफ्तरों पर रेड मारी गई. इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर की तरफ से ये जांच शुरू की गई है. इस कार्रवाई पर कंपनी की तरफ से पहला बयान सामने आ गया है. बीबीसी ने सिर्फ इतना कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही है. उसे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

जारी बयान में बीबीसी ने कहा कि आयकर की टीम अभी भी ऑफिस में मौजूद है और हमारी तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द ये मामला सुलझ जाए. अब आयकर विभाग जरूर इस पूरी कार्रवाई को टैक्स गड़बड़ी से जोड़ रहा है, लेकिन क्योंकि इस समय बीबीसी अपनी गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्री की वजह से विवादों में चल रही है, इस रेड की टाइमिंग को लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठा दिए गए हैं. वो तो इसे लोकतंत्र की हत्या तक करार दे रहा है. कांग्रेस ने एक जारी ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल. उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम अडानी मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं, दूसरी ओर बीबीसी के दफ्तर पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है. विनाशकाले विपरीत बुद्धि.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो इसे वैचारिक आपातकाल बता दिया है, दूसरे विपक्षी नेता भी इसे प्रेड फ्रीडम पर सरकार का निशाना मान रहे हैं. अब ये तो विपक्ष का स्टैंड, लेकिन बीजेपी ने बीबीसी की विश्वनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उसे सबसे भ्रष्ट कंपनी तक बता दिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि BBC का प्रोपगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ काम कर रहा है. BBC का इतिहास भारत को कलंकित करने वाला रहा है. इंदिरा गांधी ने BBC पर बैन लगाया था. BBC ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान कश्मीर में आतंकवादी को करिश्माई युवा उग्रवादी बताया था. BBC ने होली के त्योहार पर भी टिप्पणी की. इतना ही नहीं BBC ने महात्मा गांधी पर भी प्रतिकूल टिप्पणी की थी. ये उदाहरण काफी अहम हैं.