सपा से विधायक रहे जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की रेड

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के आगरा में बहुजन समाज पार्टी से विधायक रह चुके जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. शनिवार सुबह ही भारी सुरक्षाबलों के साथ आईटी की अलग-अलग टीमें उनके घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचीं. पूर्व विधायक भुट्टो का मीट का बड़ा व्यापार है. इसके अलावा वह HMA ग्रुप के मालिक भी हैं.

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ जुल्फिकार अहमद भुट्टो के सभी ठिकानों पर छापेमारी की है. पूर्व विधायक का घर आगरा की पॉश कॉलोनी विभव नगर में है. टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं. टीम अंदर कार्रवाई कर रही है और घर के बाहर सीआरपीएफ टीम पहरा दे रही है.

बीते चार घंटे से यह रेड जारी है. बताया जा रहा है कि टीम को इन जगहों से कई सारे जरूरी कागजात मिले हैं. इन कब्जे में ले लिया गया है. माना जा रहा है कि पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने टैक्स में हेराफेरी की है. साथ ही पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों की तरफ से भी टैक्स हेराफेरी की बात सामने आई है.

तीन जगह डाली गई है रेड

विभव नगर वाले घर के अलावा तीन जगहों पर रेड की गई है. बताया जा रहा है पूर्व बसपा विधायक के रिश्तेदार के घर पर भी रेड डाली गई है. इसके अलावा भी शहर में जुल्फिकार अहमद भुट्टो के अन्य ठिकानों पर भी पर छापेमारी जारी है.

देश से लेकर विदेश तक मीट की सप्लाई

पूर्व विधायक जुल्फिकार का कुबेरपुर स्लॉटर हाउस के संचालक है. उसका देश-विदेश में मीट सप्लाई का व्यापार है.

कांग्रेस विधायक के घर पर डाली गई है रेड

झारखंड में भी आईटी की रेड डाली गई है. रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल के निवास और दूसरे प्रतिष्ठानों पर शनिवार सुबह ही आईटी टीम ने रेड डाली है.