सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर आयकर का छापा, बिलासपुर पाराघाट टोल प्लाजा स्थित ऑफिस पहुंची टीम
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है। टीम पाराघाट टोल प्लाजा स्थित में टोल ऑफिस में पहुंची हुई है। 3 अलग-अलग गाड़ियों में पहुंचे आयकर अधिकारी दस्तावेजों के जांच के साथ मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं.
बिलासपुर में प्रशासन ने 4 राइस मिल में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चारों राइस मिल को सील कर दिया है। जांच में 4504 क्विंटल धान गायब मिला। आशंका जताई जा रही है कस्टम मिलिंग के धान में अफरातफरी कर उसे रिसाइकलिंग करने के लिए हेराफेरी की गई है। प्रशासन ने चारों राइस मिल से 39.66 करोड़ रुपए मूल्य का धान जब्त किया है। बिलासपुर जिले के दो राइस मिल में कस्टम मिलिंग के धान में अफरा तफरी करने की जानकारी मिली थी, जिस पर जिला प्रशासन की टीम ने कोटा के हरिकिशन फूड राइस मिल और बिल्हा के गायत्री फूड की जांच की।
