इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने गुरुवार को तेलंगाना में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। ये नेता हैं- पारिजात नरसिम्हा रेड्डी और के लक्ष्मा रेड्डी। पारिजात रेड्डी के हैदराबाद समेत कई जगहों के 10 परिसरों पर छापेमारी की गई। पारिजात रेड्डी तेलंगाना की बदंगपेट की मेयर हैं। पिछले साल उन्होंने BRS पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी।
पारिजात ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कैश जमा कर रखा है। रेड के दौरान पारिजात तिरुमाला में हैं।
वहीं, तेलंगाना कांग्रेस नेता के लक्ष्मा रेड्डी के कुछ ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) और चुनाव आयोग (EC) दोनों ने छानबीन की। रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महेश्वरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस के नेताओं के घर पर IT ने ऐसे टाइम पर छापा मारा जब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद तेलंगाना में मौजूद हैं और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।