IND Vs ENG तीसरा टेस्ट: रेड्डी को पहले ओवर में दो विकेट, डकेट-क्रॉली को पवेलियन भेजा

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पहले सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। ओली पोप और जो रूट क्रीज पर हैं। जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। रेड्डी के पहले ओवर में कप्तान शुभमन गिल ने ओली पोप का कैच ड्रॉप भी हुआ। 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था। 17वें ओवर में इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जो रूट ने मोहम्मद सिराज की दूसरी और चौथी बॉल पर चौका लगाकर टीम स्कोर 54 रन पहुंचा दिया।