IND Vs ENG चौथा टेस्ट : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा- मैं निर्णय को लेकर कन्फ्यूज था। ऐसे में टॉस हारना सही रहा। भारतीय टीम ने 3 बदलाव किए हैं। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया है। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप चोटिल हैं। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाई। 2 दिन पहले सोमवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी थी। टीम में एक ही बदलाव हुआ। इंजर्ड स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका मिला। बाकी 10 प्लेयर्स वही हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में खेले थे। टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था। तीसरा मैच इंग्लैंड ने 22 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। भारतीय टीम इस मैदान पर कभी टेस्ट जीत नहीं सकी है।