IND vs ENG पांचवां टेस्ट आज से.. भारत जीता तो ड्रॉ होगी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट और तीसरा 22 रन से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया। चौथा मैच ड्रॉ रहा। पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी। टीम में चार बदलाव हुए। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इंजर्ड होकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे।

मैच डिटेल्स

पांचवां टेस्ट IND vs ENG

तारीख- 31 जुलाई से 5 अगस्त, 2025

लंदन टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM

ओवल में भारत ने 2 टेस्ट जीते लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत ने 1936 में पहला टेस्ट खेला था, तब टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। टीम को इस मैदान पर पहला टेस्ट जीतने में 35 साल लग गए। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। टीम को फिर इस मैदान पर 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी जीत मिली। उन्होंने 157 रन से टीम को जीत दिलाई थी। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट खेले, 2 जीते और 5 गंवाए। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। भारत ने द ओवल में आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल था, जिसमें भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपना सफर 1932 में शुरू किया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 140 टेस्ट खेले गए। इसमें 53 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 36 मैच टीम इंडिया ने जीते। वहीं, 51 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत ने इंग्लैंड में 71 टेस्ट खेले। 10 ही जीते, लेकिन टीम ने यहां 23 टेस्ट ड्रॉ भी कराए। 38 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली। दोनों टीमों के बीच अब तक 36 टेस्ट सीरीज खेली गईं। 19 इंग्लैंड ने और 12 भारत ने जीतीं। जबकि 5 ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं, 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *