IND Vs ENG ओवल टेस्ट-38 पर भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौटे, केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले सेशन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में दो विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल नाबाद हैं। केएल राहुल 14 और यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया, जबकि जायसवाल को गस एटकिंसन ने LBW कर दिया। भारतीय टीम ने लगातार 15वां टॉस गंवाया है। इनमें 2 टी-20, 8 वनडे और 5 टेस्ट शामिल हैं। गिल ने इस सीरीज में लगातार 5वां टॉस गंवाया है। इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने पहला टॉस जीता।