भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट हो गई है और अपनी पहली पारी में 263 रन ही बना पाई है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी.
भारतीय बॉलर्स के आगे कंगारू टीम पूरी तरह से फेल नज़र आई. इस पारी में मोहम्मद शमी ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर नहीं रहा, हालांकि उस्मान ख्वाजा ने उसके लिए 81 रनों की पारी खेली. अंत में पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली.