Ind Vs Aus Score: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़, पहले दिन भारत पर बनाई 47 रनों की बढ़त

खेल राष्ट्रीय

इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिए हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 109 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए. मैट कुन्हेनमैन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को 3 विकेट मिले. टॉड मर्फी को भी एक विकेट मिला.

पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त

इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बुरा हाल है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 109 पर सिमट गई है. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना दिए हैं. इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है.