सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी, केएल राहुल यहां पर फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए. वर्ल्ड कप में बेहतर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर यहां टीम इंडिया की लाज बचाई. अंत में हार्दिक पंड्या का धमाका टीम इंडिया के लिए बोनस साबित हुआ.
हार्दिक की पारी ने कर दिया कमाल, इंग्लैंड को 169 का टारगेट
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच में कमाल कर दिया. जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त हार्दिक ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए. हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता.
हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 63 और विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
Innings Break!
A blazing 63 off 33 from @hardikpandya7 & 50 off 40 from @imVkohli powers #TeamIndia to a total of 168/6.
Scorecard – https://t.co/ld3NCG5Kok #INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/D0cgeBW6cQ
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022