IND vs NZ 1st odi match LIVE Score:शुभमन गिल का धमाका, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

खेल राष्ट्रीय

IND vs NZ 1st odi match LIVE Score: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीती है. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है. जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया इस बार यह हैदराबाद वनडे मैच जीतकर हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी.

हालांकि, भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर यह रही है कि सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रजत पाटीदार को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जबकि स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सीरीज से आराम लिया है.

गिल का दोहरा शतक

शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. गिल ने लगातार तीन छ्क्के लगाकर यह कामयाबी हासिल की. गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय प्लेयर हैं. गिल आखिरकार 208 रन बनाकर आउट हुए