IND VS NZ 2nd ODI Live Score Updates: इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
रायपुर वनडे में भारतीय बॉलर्स छा गए और मोहम्मद शमी की अगुवाई में पेस बैटरी ने न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी. इस मैच में मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले, जबकि वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर 36 का रहा, जो ग्लेन फिलिप्स ने बनाया.
108 पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम
भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. यानी टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रन ही बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए, साथ ही हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले.
न्यूजीलैंड का हाल काफी यहां बुरा रहा, टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए और उनका स्कोर 36 का रहा. न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह तीसरा सबसे लो-स्कोर है. इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड 79, 2010 में 103 पर ऑलआउट हो चुका है और अब यहां 108 पर ही पूरी टीम आउट हो गई.
इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है. जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया अब रायपुर वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही न्यूजीलैंड पर दबदबा कायम करना चाहेगी.
न्यूजीलैंड का एक और विकेट गिरा
भारतीय टीम को एक और सफलता मिली है. मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवैल का विकेट लिया है और 22 रन पर उन्हें आउट कर दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 18.3 ओवर में 56/6 हो गया है.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗔𝗧𝗖𝗛! 😎
Talk about a stunning grab! 🙌 🙌@hardikpandya7 took a BEAUT of a catch on his own bowling 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/saJB6FcurA
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023