5:09 PM : भारत ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 385 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 112 और रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली. आखिर में हार्दिक पंड्या ने तूफानी 54 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ धकेला. अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 36, ईशान किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बना पाए. शार्दुल ठाकुर ने भी 25 रनों की पारी खेली.
5:00 PM : हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 36 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए. लगातार विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने ही तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर इतना बड़ा किया है. हार्दिक पंड्या अपनी पारी में 38 बॉल में 54 रन बनाकर आउट हुए.
शुभमन गिल का शतक रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। यह गिल के वनडे करियर का चौथा शतक है। उन्होंने 84 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है और भारतीय टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
IND vs NZ 3rd ODI Live: रोहित शर्मा का शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन साल बाद शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली है। रोहित और पोटिंग दोनों ने वनडे में 30 शतक लगाए हैं। गिल भी शतक के करीब हैं। भारत का स्कोर बिना नुकसान 200 रन के पार जा चुका है।
शतक के बाद रोहित आउट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद ही चलते बने. स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में रोहित क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 85 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली. फिलहाल, भारतीय टीम 222/1 (27).
गिल का वनडे में चौथा शतक
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने इस सीरीज में दूसरा शतक जमाया है. उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जमाया था. गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया है. गिल ने अब तक अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जमाए हैं.
Fifty and going strong!
Excellent half-century from @ShubmanGill 👌👌
1️⃣0️⃣0️⃣ comes up as well for the opening wicket.
Follow the match ▶️ https://t.co/ojTz5Rqp9H#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/3Ygz7ZIkHI
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023