भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश की वजह से मैच 40 ओवर का हो चुका है। पहला पावरप्ले एक से आठ ओवर के बीच होगा। दूसरा पावरप्ले 24 ओवर तक रहेगा और और तीसरा पावरप्ले आठ ओवर का होगा। भारत के लिए ऋतुराज वनडे डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है। इसमें दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं। टॉस के समय भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच में नमी है और वह इसका फायदा उठाना चाहते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।