भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने पिछले कई मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला खत्म किया. वेस्टइंडीज ने ओबेद मैकॉय के 6 विकेट के दम पर भारत को सिर्फ 138 रन पर समेटा. फिर ब्रैंडन किंग के अर्धशतक और आखिर में डेवन थॉमस के धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से मुश्किल में फंसने के बावजूद मैच जीत लिया. सीरीज का तीसरा मैच एक दिन बाद यानी मंगलवार 2 अगस्त को होगा.