भारत का चीन के खिलाफ एक्शन, ग्लोबल टाइम्स को किया ब्लॉक

पाकिस्तान के बाद भारत ने अब चीन के खिलाफ कार्रवाई की है ड्रैगन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स को भारत ने ब्लॉक कर दिया है सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसके अकाउंट को ब्लॉक किया है. ग्लोबल टाइम्स भारत के खिलाफ फर्जी खबरें चला रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. ग्लोबल टाइम्स चीन का मुखपत्र है, जो शी जिनपिंग के एजेंडा को आगे बढ़ाने का काम करता है. वो भारत के खिलाफ फर्जी खबरें चलाता है. ग्लोबल टाइम्स पर एक्शन से पहले भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को तेवर दिखाया. उसने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज कर दिया. भारत ने कहा कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह निर्विवाद सच्चाई नहीं बदलेगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.
भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है. चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा, हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं. चीन से पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की थी. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधू जल समझौते को स्थगित कर दिया. इसके अलावा राजनयिक संबंधों में भी कटौती कर दी. पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया. इन सब कार्रवाइयों के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर हमला करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया.
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान की सेना बौखला गई थी. उसने भारत के खिलाफ नापाक हरकत की, जिसका उसे मुंहतोड़ जवाब मिला. भारत ने एक बार पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की और उसके कई एयरबेस को तबाह कर दिया.