भारत ने अपने नागरिकों को इजराइल और ईरान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी

राष्ट्रीय

भारत सरकार ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। भारत के अलावा चार और देशों ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। भारत ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे ईरान और इजराइल की यात्रा से बचें। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस ने भी अपने नागरिकों से कहा है कि वे ईरान और इजराइल की यात्रा पर न जाएं। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है और युद्ध छिड़ जाने की आशंका हैं। इसे देखते हुए भारत ने शुक्रवार शाम को यात्रा परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने कहा- ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसमें यह भी कहा गया है कि सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें।

एक अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो शीर्ष सैन्य कमांडर सहित 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी।