भारत में पहली बार स्कूल में पढ़ाएगी AI टीचर….

राष्ट्रीय

स्कूलों में बच्चो को एआई टीचर पढ़ाएगी। केरल में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई महिला एआई टीचर साड़ी पहने हुए स्कूली बच्चो को पढ़ाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस जमाने में यह संभव हो सकता है।जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले महीने ही स्कूल में शामिल किया गया था। जो अब विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है। वर्त्तमान समय में लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैटजीपीटी को लेकर कंपनी हर रोज कुछ न कुछ नया लांच कर रही है और आय दिन इस फील्ड में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। अब भारत भी इसमें पीछे नहीं है। केरल पहला प्रदेश बन गया है, जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। केरल के तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में साड़ी पहने पढ़ाने वाली फीमेल टीचर रोबोट की कई विशेषताएं हैं। इस एआई टीचर रोबोट का नाम ‘आइरिस’ है। एआई रोबोट आइरिस को बनाने वाली कंपनी ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ के मुताबिक यह AI टीचर तीन भाषाओं में बात कर सकती है। इसके अलावा विद्यार्थियों के कठिन सवालों का जवाब भी दे सकती है। यह एआई टीचर नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाई गई है जो अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों की तुलना में काफी बेहतर है।