भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारत ने दूसरे सेशन में 6 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। नीतीश राणा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत (21 रन) पैट कमिंस की अतिरिक्त उछाल लेती बॉल पर कैच आउट हुए। रोहित शर्मा (3 रन) को स्कॉट बोलैंड ने LBW आउट कर दिया। उन्होंने डिनर ब्रेक से पहले शुभमन गिल (31 रन) का भी विकेट लिया था। मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली (7 रन), केएल राहुल (37 रन) और यशस्वी जायसवाल (शून्य) को पवेलियन भेजा था। भारतीय टीम ने पारी की पहली बॉल पर विकेट गंवाया था।
