चैंपियंस ट्रॉफी में भारत Vs बांग्लादेश मैच, BAN ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा- ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। इसलिए हम ज्यादा रन बनाना चाहते हैं।’ वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ‘मैं पहले गेंदबाजी करता। हमने कुछ साल पहले भी यहां खेला है, इसलिए हमें लगा कि लाइट्स में गेंद बेहतर आती है। सभी फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे।’ ग्रुप-ए के इस मुकाबले से दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने-अपने कैंपेन का आगाज कर रही हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। दोनों ने 2-2 खिताब जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को पहले खिताब की तलाश है। भारत-बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।