India vs Bangladesh Test Day1 : अश्व‍िन शतक के करीब… जडेजा ने भी जमाया रंग

खेल

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेड‍ियम में है. इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टेस्ट मैच का आज पहला द‍िन है भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आ रही है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है रविचंद्रन अश्विन अपने छठे टेस्ट शतक के करीब पहुंच चुके हैं. अश्विन ने अब तक 92 रन बनाए हैं. दूसरी ओर जडेजा ने अब तक 68 रन बनाए हैं. भारत का स्कोर फिलहाल 6 विकेट पर 311 रन है.