भारत ने तुर्की की एयरपोर्ट सर्विस कंपनी CELEBI की सिक्योरिटी क्लीयरेंस की रद्द

भारत सरकार ने तुर्की को बड़ा झटका दिया है केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में गुरुवार को तुर्की की एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कहा है कि, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लीयरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.’ CELEBI अभी फिलहाल नौ हवाई अड्डों पर काम कर रही है, जिनमें दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं. इन स्टेशनों पर CELEBI सालाना 58,000 से ज्यादा उड़ानें और 5.4 लाख टन कार्गो संभालती है, जिसे करीब 7,800 कर्मचारियों की मदद से चलाया जाता है. CELEBI एयरपोर्ट सर्विसेज दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विस भी देती है.

‘अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने जानकारी दी है कि, ‘ड्रैगनपास के साथ एयरपोर्ट लाउंज के लिए किए गए कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. अब ड्रैगनपास के ग्राहक अदाणी ग्रुप के मैनेज एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस नहीं कर पाएंगे. हालांकि इस बदलाव का एयरपोर्ट लाउंज और दूसरे ग्राहकों की यात्रा के अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’

GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड ने कहा है कि, ‘दिल्ली एयरपोर्ट ने सरकारी निर्देश को मानते हुए CELEBI के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. जिसमें ग्राउंड हैंडलिंग के साथ कार्गो सर्विस शामिल हैं. बिना किसी रुकावट के संचालन होता रहे इसके लिए मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *