IND W vs ENG W T20I: इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली 38 रन से हार, Shafali Verma का अर्धशतक गया बेकार

खेल

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच वानखेड़े में खेला गया।  भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 38 रन से हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन टी20 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

इस मैच में इंग्लैंड के लिए नेट शिवर ने 77 रन बनाए और डेनियल यॉट ने भी 75 रन का योगदान दिया। गेंद के साथ सोफी एक्लेस्टन ने तीन विकेट लिए। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 52 और हरमनप्रीत कौर ने 26 रन बनाए। गेंद के साथ रेणुका सिंह ने तीन और श्रेयांका पाटिल ने दो विकेट लिए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 77 रन नेट शिवर ने बनाए। डेनियल यॉट ने भी 75 रन का योगदान दिया। अंत में एमी जोन्स ने नौ गेंद में 23 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए। श्रेयांका पाटिल को दो और साइका इशाक को एक विकेट मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी। रेणुका सिंह ने पहले ओवर में ही लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। इसके बाद शिवर-यॉट ने शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की वापसी कराई।