केंद्र सरकार की पहल ‘मेरी माटी मेरा देश’ से जुड़े एक कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सेल्फी अपलोड करने का रिकॉर्ड बनाया। ये रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया दरअसल, बुधवार को पुणे की सवित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) में ये रिकॉर्ड बनाया गया। यूनिवर्सिटी में मिट्टी के साथ 10 लाख 42 हजार 538 सेल्फी लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया इससे पहले सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का रिकॉर्ड चीन के नाम था। 2016 में चीन में लगभग एक लाख सेल्फी के साथ ये रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस ने बुधवार को पुणे यूनिवर्सिटी में मेरी माटी मेरा देश से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया। यहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से शिंदे और फणनवीस को रिकॉर्ड सर्टिफिकेट दिया गया उन्होंने कहा कि हमारे पास 25 लाख सेल्फी थीं लेकिन 10 लाख 42 हजार सेल्फी को ही इस रिकॉर्ड में शामिल किया गया और हमने चीन को हराकर ये विश्व रिकॉर्ड बनाया। हमें अभी और भी रिकॉर्ड तोड़ने हैं। वहीं सीएम शिंदे ने इस मौके पर सभी को बधाइयां दीं
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आह्वान पर देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरा किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत महाराष्ट्र ने ‘सेल्फी विद माटी' मोहिम के जरिए महाराष्ट्र ने 10,42,538 सेल्फ़ी का सबसे बड़ा सेल्फी एलबम का विश्व रिकॉर्ड बनाया।… pic.twitter.com/s06QZKj1pc
— Chandrashekhar Bawankule (Modi Ka Parivar) (@cbawankule) November 9, 2023