‘भारत चांद पर पहुंच गया और हमारी मानसिकता अभी भी जिहादी’, भड़के पाकिस्तानी

अंतरराष्ट्रीय

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर पाकिस्तान में जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई पाकिस्तानी लड़की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगी. लेकिन पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार और वहां के कट्टरपंथी लोग इससे नाराज हैं.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डेली जंग और द न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान की पांच महिलाएं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गईं हैं. पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व होगा.

हालांकि, इस खबर के बाहर आने के बाद पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार और वहां के कट्टरपंथी लोग नाराज हैं. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तानी महिला के भाग लेने की खबर से सरकार इतनी बौखलाई हुई है कि पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वो UAE सरकार से बात करे कि वहां स्थित कंपनी (मिस यूनिवर्स को आयोजित करने वाली) पाकिस्तान सरकार के मंजूरी के बिना किसी को पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व के लिए कैसे चुन सकती है.

पाकिस्तान सरकार के इस आदेश के बाद कई पाकिस्तानी महिला सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रही हैं. पाकिस्तानी यूट्यूबर आलिया शाह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं है, लोग भूखे मर रहे हैं. बिजली बिल इतनी आ रही है कि लोग आत्महत्या कर रहे हैं. दहशतगर्दी चरम पर है, पाकिस्तान में धमाके हो रहे हैं. लेकिन हमारे लिए मुद्दा ये सब नहीं है. हमारे लिए मुद्दा यह है कि आईबी से हम इसकी जांच करवाएं कि ये लड़कियां मिस यूनिवर्स में जाने की हिमाकत कैसे कर सकती हैं और ये कंपनी है कौन जो इन्हें इसमें भाग लेने के लिए कह रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे मुल्क का सबसे बड़ा मसला यह है कि पत्रकार से लेकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री और इंटेलीजेंस ब्यूरो तक के लिए ये एक मसला है कि ये लड़कियां मिस यूनिवर्स में भाग लेने के लिए पहुंच कैसे गईं और ये लड़कियां कौन हैं जो मिस यूनिवर्स में भाग लेंगी.

ये पांच लड़कियां करेंगी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, मिस यूनिवर्स के लिए जो लड़कियां पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी, उनमें कराची से 24 वर्षीय एरिका राबिन, लाहौर से 24 साल की हीरा इनाम, रावलपिंडी से 28 साल की जेसिका विल्सन, अमेरिका में जन्मी पाकिस्तानी मूल की 19 साल की मलिका अल्वी और पंजाब प्रांत की 26 साल की सबरीना वसीम.

रिपोर्ट के मुताबिक, मिस यूनिवर्स के लिए चुने जाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियों ने भाग लिया था. इनमें से पांच चुनी गईं. पाकिस्तान की एरिका रॉबिन पहले स्थान पर आईं. जिसके बाद मालदीव के एक रिसॉर्ट में कराची की रहने वाली एरिका रॉबिन की ताजपोशी की गई, जिसके बाद यह विवाद शुरू हो गया.

भारत चांद पर पहुंच गया और हम अभी भी जिहादी

आलिया शाह ने आगे कहा, “हम इस तरह से आगे नहीं बढ़ सकते. दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और हम कहां हैं. बड़े अफसोस की बात है कि जब लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है तो उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्हें आगे जाने दें. हमारा पड़ोसी मुल्क भारत चांद पर चंद्रयान-3 भेज दिया है. इस कामयाबी के साथ ही उनका मून मिशन कंप्लीट हो गया. भारत ने अपना सोलर मिशन भी भेज दिया है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आने के बाद से ही भारत की लड़कियां इसमें भाग ले रही हैं. वहां किसी को इससे प्रॉब्लम नहीं है.

लेकिन पाकिस्तान में इस वक्त बड़े-बड़े मुद्दे चल रहे हैं लेकिन यहां आम लोगों की ही नहीं बल्कि राजनेताओं का माइंडसेट भी वही जिहादी का जिहादी ही है. ऐसा लग रहा है जैसे हमें उससे बाहर ही नहीं निकलना है कभी.