साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 125 रन का टारगेट 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। वे इस लो-स्कोरिंग मुकाबले के टॉप रन स्कोरर रहे। एक समय अफ्रीकी टीम 86 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर स्ट्रगल कर रही थी। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट ले चुके थे। इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेथ ओवर्स तेज गेंदबाजों से बॉलिंग कराने का फैसला लिया। यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया और स्टब्स और जेरार्ड कूत्जी (9 बॉल पर 19 रन) ने 8वें विकेट के लिए 20 बॉल पर 42 रन की नाबाद साझेदारी कर दिया। यहां भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के तीन ओवर बाकी रह गए।
125 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने संभलकर शुरुआत की। टीम ने 5 ओवर के बाद 32 रन के स्कोर पर एक ही विकेट गंवाया था। यहां से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर भेज दिया। यहां मेजबान टीम का स्कोर 66/6 हो गया। लेकिन, नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स एक एंड पर खड़े हो गए, वे आखिर तक टिके रहे और 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। 6 ओवर के बाद टीम 34 रन ही बना सकी। संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव 4-4 रन बनाकर आउट हुए। टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। टीम से हार्दिक पंड्या ने 39, अक्षर पटेल ने 27 और तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एंडिले सिमेलाने, ऐडन मार्करम और एन पीटर को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।