36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा भारत, पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम

खेल

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी। भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे। इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। बुधवार 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में दिन भर बारिश होती रही। मैच टॉस भी नहीं हो सका। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच में भारी उछाल और स्विंग देखने को मिला। कीवियों ने इसका पूरा फायदा उठाया। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत की पहली पारी के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए।