एशिया कप में आज भारत Vs नेपाल, दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार अपने-सामने होंगी

खेल

एशिया कप का पांचवां मुकाबला आज कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।

क्रिकेट इतिहास में भारत और नेपाल पहली बार आमने-सामने होंगे, इससे पहले क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में दोनों का सामना नहीं हुआ है। दोनों टीमों का एशिया कप 2023 में यह दूसरा मैच होगा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था, जो बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। वहीं नेपाल का भी पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें टीम को 238 रन से हार मिली थी।

भारत सात बार का चैम्पियन, नेपाल ने पहली बार क्वालिफाई किया
भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। टीम सात बार एशिया कप की चैम्पियन रही है, इनमें 6 बार वनडे और एक बार टी-20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल है। वहीं नेपाल ने पहली बार क्वालिफाई किया है।

शुभमन गिल इस साल भारत के टॉप स्कोरर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। वह पारिवारिक कारणों से मुंबई लौट गए हैं। साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। गिल ने 12 मैचों में 760 रन बनाए। वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए।

कुशल इस साल नेपाल के टॉप स्कोरर
टॉप ऑर्डर बैटर कुशल भुर्तेल इस साल नेपाल के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 20 मैचों में 552 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो संदीप लामिछाने टॉप विकेटटेकर हैं, उन्होंने 20 मैच में 43 विकेट लिए हैं।

बारिश की 89 फीसदी संभावना
पल्लेकेले में सोमवार को दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। बारिश की 89 फीसदी संभावना है। तापमान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। पल्लेकेले की पिच शुरुआत में स्पीड देगी और तेज गेंदबाजों को उछाल प्रदान करेगी। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

मैच रद्द होने पर भी भारत सुपर-फोर में पहुंच जाएगा

अगर सोमवार को भारत और नेपाल के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तब भी भारत सुपर फोर में पहुंच जाएगा। दरअसल नेपाल अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुका है। ऐसे में अभी नेपाल अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है और उसके जीरो अंक हैं, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।

वहीं अभी पॉइंट टेबल में पाकिस्तान अपने ग्रुप में 3 पॉइंट के साथ टॉप पर है। जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। ऐसे में नेपाल के साथ मैच रद्द होने पर उसके 2 पॉइंट हो जाएंगे और नेपाल का केवल 1 पॉइंट रहेगा। इस तरह ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर पाकिस्तान के साथ भारत भी सुपर-फोर में पहुंच जाएगा।