भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टी-ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 201 रन बनाए हैं। डेरिल मिचेल नाबाद हैं। टॉम ब्लंडेल (3 रन) और रचिन रवींद्र (65 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया। उन्होंने रचिन को आउट करके फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉन्वे (76 रन), विल यंग (18 रन) और टॉम लैथम (15 रन) को आउट किया। वे WTC के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। भारत तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था। स्पिनर्स ने दूसरे सेशन में भारत की वापसी कराई। इस सेशन में कीवियों 109 रन बनाने में 3 विकेट गंवा बैठी। टीम ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के बड़े विकेट गंवाए। साथ ही टॉम ब्लंडेल भी खास योगदान नहीं दे सके।
