एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में भारतीय टाइमिंग के हिसाब से दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम इस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजेय है। टीम ने अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान 4 में से 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हॉकी मैच 1956 में खेला गया था। दोनों टीमें ओलिंपिक फाइनल में भिड़ी थीं और भारत 1-0 से मुकाबला जीत कर गोल्ड मेडल जीता था। यहीं से दोनों के बीच राइवलरी शुरु हुई। अब तक दोनों टीमें अलग-अलग टूर्नामेंट में 180 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान भारत पर पाकिस्तान हावी रहा है। वहीं एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का सामना 11 बार हुआ है। इसमें भारत आगे है।
भारत के साथ इस टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, मलेशिया, और पाकिस्तान भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 16 और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।