इंग्लैंड-इंडिया सीरीज : पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, इंजर्ड मोहम्मद शमी बाहर

खेल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच के लिए टीम इंडिया घोषित हो गई है। शुक्रवार देर रात BCCI ने टीम घोषित की। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला, वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।

इंजर्ड मोहम्मद शमी शुरुआती 2 टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। माना जा रहा है कि वह आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम में जगह बना सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी के नाम 15 मैच में 790 रन हैं। इनमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।

पॉसिबल-11: रोहित, यशस्वी, शुभमन, कोहली, श्रेयस, राहुल (कीपर), जडेजा, अश्विन, अक्षर, बुमराह, सिराज।